राजकीय महाविद्यालय जोधपुर में ईवीएम वीवी पेट कार्यशाला आयोजित



 

लोकसभा आम चुनाव- 2024

उद्योग भारती 

राजकीय महाविद्यालय जोधपुर में ईवीएम वीवी पेट कार्यशाला आयोजित


जोधपुर, 28 मार्च । जिला निर्वाचन कार्यालय जोधपुर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से चल रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय जोधपुर में गुरुवार को ईवीएम वीवीपेट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। 

ईएलसी नोडल प्रभारी सुश्री रंजना कुमारी ने बताया कि महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर रिछपाल सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को ईवीएम वीवीपेट व बैलेट यूनिट के भौतिक मॉडल की जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों को इसका मॉडल बनाकर इसकी कार्य प्रणाली का प्रशिक्षण दिया। महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थी जगदीश, राजू, पूजा सोनी, रूपा कंवर, लता, सवाई एवम् मधुलिका  इत्यादि ने ईवीएम वीवीपेट के मॉडल तैयार किए। महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को इसकी कार्य प्रणाली के बारे में समझाया गया। 


सुश्री रंजना कुमारी ने बताया कि महाविद्यालय में निरंतर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कियें जा रहे हैं इसी क्रम में सभी विद्यार्थी इन कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं एवं खुद के साथ लोगों को भी जागरुक कर रहे हैं।

Comments