देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक,सेंध की पंजाब सरकार की बड़ी शर्मनाक साजिश 



पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा बीजेपी की रैली को प्लॉप बताकर चन्नी सरकार के द्वारा हुई सुरक्षा ने चूक को छुपाना चाहती हे ऐसा लग रहा हे।आज बीजेपी की रैली पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली थी,जिसकी घोषणा 27 दिसंबर को ही हो चुकी थी। प्रधानमंत्री एयरक्राफ्ट द्वारा भटिंडा पहुंचे। उनको रैली के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचना था,लेकिन मौसम की खराबी को देखते सड़क के रास्ते से जाना तय किया,और फिरोजपुर के रास्ते एक ओवर ब्रिज पर तुच्छ आंदोलनकारियों ने उनके काफिले को 20 मिनट तक रोक दिया।और उनके खिलाफ नारे लगाए। क्या पंजाब पुलिस की जिम्मेदारी नहीं बनती की उनकी सुरक्षा में ऐसी चूक पंजाब पुलिस की नाकामी जाहिर कर रही थी।

       ऐसी साजिश क्या देश के प्रधानमंत्री के साथ और उनकी सुरक्षा में सेंध लगाना कितना उचित ? देश के पीएम को इस तरह से आगे पीछे से साजिश के तहत घेर लेना सोची समझी प्लानिंग भी हो सकती है।

पीएम ने बड़ी मुश्किल से भटिंडा एयरपोर्ट पहुंचकर अधिकारियों को बोला,,,,, कि आपके मुख्यमंत्री को बोलना की में जिंदा एयरपोर्ट पहुंच गया हूं।


Comments