*प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आम जन के लिए हे जरूरी*

 *प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना {PMSBY}* 

अब 20/- में  200000/- लाख का एक्सिडेंट बीमा 70 वर्ष की age तक का सभी का करा सकते है। ये बीमा सभी को पूरे परिवार के सभी सदस्यों का अवश्य कराना चाहिए। 

साथ ही जिनकी age 50 से कम है उन सभी को *प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा PMJJBY* 436/- में 200000/- का जीवन बीमा अवश्य करवाना चाहिए। परिवार के सभी सदस्यों का अवश्य करवा लें। यह योजना केवल गरीब के लिए ही नहीं *सभी के लिए है।* पहले यह 12/- एवं 330/ में होता था। इस वर्ष से 20/- एवं 436/- में हो रहा है। जिसने करवा रखा है उनके रिवाइज्ड प्रिमियम खाते से कट गई है।

उक्त बीमा अपन स्वयं *बैंक खाते की एप* से या शाखा से करा सकते है।

Comments