भाजपा नेता ओम माथुर के जोधपुर दौरे के दौरान लंबे समय बाद पश्चिमी राजस्थान के सभी पार्टी नेता दिखे एकजुट,दावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार बनाएगी- ओम माथुर


भारतीय केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य व छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर शनिवार को जोधपुर दौरे पर रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका ऐयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस दौरान कई गुटों में बटे नेता पहली बार माथुर के स्वागत के दौरान एकजुट दिखे। इस दौरान आम लोगों में चर्चा रही की सिर्फ माथुर के साथ ही सभी नेता आ सकते है एक मंच पर। 

इसके बाद माथुर ने वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराज मेहता के निवास पहुँचकर उनका अभिनंदन किया और कहा कि मेहता से उनका 42 वर्षों से संबंध रहा है। इस दौरान उन्होंने अगले साल होने वाले देश के तीन राज्यों के चुनाव को लेकर भी दावा किया कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 

इसके बाद भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अतुल भंसाली के निवास पर भी माथुर का स्वागत किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पाली सांसद पीपी चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद जसवंत विश्नोई, विधायक पब्बाराम विश्नोई, विधायक

 सूर्यकांता व्यास, पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़, पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, पूर्व विधायक कैलाश भंसाली, जेडीए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, डॉ. राम गोयल, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष जगराम विश्नोई सहित बड़ी संख्या में भाजपा एवं संघ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments