उद्योग भारती

ऑस्ट्रेलिया विराट कोहली के होटल के रूम का वीडियो हुआ वायरल,वीडियो में दिखे निजी समान में लक्ष्मी गणेश,कई बैग,कई जोड़ी,जूते,चश्मा, कैप और भी था समान।



ऑस्ट्रेलिया के एक होटल में में ठहरे विराट कोहली के रूम के अंदर का वीडियो एक फेन ने चोरी छुपे वीडियो बना लिया जिसकी कोई भनक भी नही लगी।

    और इतना ही नहीं उस फेन ने वीडियो वायरल भी कर दिया।विराट को इसकी भनक लगी तो उन्होंने होटल के प्रति नाराजगी जताते हुए बताया कि देश के सेलिब्रिटी भी सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की बात ही क्या करनी। और पते की बात ये निकली की जिस फेन ने वीडियो बनाया और वायरल करने वाला शख्स उसी होटल का कर्मचारी निकाला।

होटल ने विराट से माफी मांगते हुए उस कर्मचारी को नौकरी से भी तुरंत प्रभाव से निकाल दिया।

    

Comments