बीजेपी का प्रचार चरम पर,प्रत्याशियों के तूफानी दौर।

बीजेपी शहर के प्रत्याशी अतुल भंसाली का जन संपर्क अभियान का तूफानी दौर



 जन जन की एक ही पुकार

आ रही हैं भाजपा सरकार 

के नारों के साथ मीटिंग की शुरुआत करते हुए।

         गुलाब नगर में श्री राजेंद्र जी सालेचा के निवास पर, जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याक्षी, श्री अतुल जी भंसाली के समर्थन में आज दि. 21/11/2023 को सांय में एक मीटिंग रखी गई थी। मीटिंग में श्री अतुल जी भंसाली भी उपस्थित हुए। श्री अतुल जी ने जोधपुर के सर्वांगीण विकास के लिए, शहर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से, जो कि गुलाब नगर व आसपास के क्षेत्रों के निवास कर रहे हैं, मत व समर्थन देने की अपील की।

        वही अतुल भंसाली ने बताया कि आप लोगो के प्रत्येक विकाश के कार्यों में मेरा आपको भरपूर सहयोग रहेगा में हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।

      कार्यक्रम के मंच का संचालन, श्री गणपत जी सालेचा, श्री राजेंद्र जी सालेचा, श्री शांतिचन्द जी सालेचा व श्री मांगीलाल जी बाफना ने किया। सभी ने  भाजपा प्रत्याक्षी को, भारी मतों से विजय बनवाने का संकल्प लिया।*


*मीटिंग में गुलाब नगर व आसपास के क्षेत्रों के लगभग 100 प्रबुद्धजीवी उपस्थित थे।*


*मीटिंग के पश्चात उपस्थित सभी महानुभावों ने गरमागर्म केसर दुध व फिणी का आनंद लिया।*



Comments