प्रथम विधायक महिला खेल कूद प्रतियोगिता

का पुरुस्कार वितरण के साथ समापन ।




 उद्योग भारती

जोधपुर। प्रथम विधायक महिला खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आज उम्मेद राजकीय स्टेडियम में पारितोषिक वितरण के साथ सम्पन हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि-राज्य सभा सांसद - श्री राजेन्द्र गहतोत विशिष्ट अतिथि-श्रीमती वनीता सेठ महापौर नगर निगम (दक्षिण)  व  श्री पंकज कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक  उत्तर पश्चिम रेल्वे इस अवसर पर  सांसद महोदय द्वारा सांसद कोटे से 25 लाख रूप्ये श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में विकास कार्य के लिए देने की घोषणा की। नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ द्वारा स्टेडियम में फ्लड लाईटे लगाने की घोषणा की गई ताकि रात्री कालीन में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा सके। समपान समारोह में श्रीमती नुपुर भंसाली द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों एवं खिलाडियों को आने वाले लोक सभा चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाई गई। विधायक देवेन्द्र जोशी, विधायक अतुल भंसाली द्वारा भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। माननीय विधायक अतुल भंसाली द्वारा शूटिंग हॉल व हाई परफार्मेंस जिम को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए प्रतियोगिता के समापन की घोषणा के साथ ही श्री अतुल भंसाली ने अगली प्रतियोगिता की घोषणा की है और बताया कि अगली प्रतियोगिता पांच दिवस की होगी जिसमें लगभग 2500 से 3000 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है माननीय विधायक अतुल जी भंसाली द्वारा प्रतियोगिता संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन नगर निगम, जेडीए का आभार प्रकट किया साथ ही जिला क्रीड़ा परिषद के खेल अधिकारी सुश्री तारा चौधरी व समस्त खेल प्रशिक्षको व कार्मिको की पूरी-पूरी प्रशंसा की गई मीडिया कर्मियों का इस प्रतियोगिता के प्रचार प्रसार के लिए विशेष सहयोग रहा प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे फुटबॉल खेल में ग्लोबल क्लब बालिका विजेता रही महिला खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम सेपकटकरा जोधपुर क्लब विजेता रहे जिमनास्टिक उम्मेद स्टेडियम टीम विजय रही सॉफ्ट बॉल ब्रा संगरिया विजेता रही कुश्ती इशिता वीर तुलसी आकांक्षा प्रतीक्षा सुनील पुनीत दीपिका नमिता बिश्नोई राजनंदनी रमेश मनीष राठौर मनीष प्रजापत अपने-अपने वर्ग में सौरव जैन विष्णु कच्छावा विजेता रहे योग प्रारंभिक खेल भूमिका परिहार इरफान शोएब कलात्मक योग संस्कृति सौरभ चौधरी कलात्मक युगल धूलिका एवं सांस्कृतिक कपिल गहलोत सुनील विजेता रही विधु नविता लक्षिता वैशाली अवनी मुस्कान कपिल शर्मा शेराराम युवराज भादू कुशल विजेता रहे मुक्केबाजी सुहाना खान एंजेला प्रजापत स्नेहा कंडेला भवानी सिंह साक्षी जयश्री उर्मिला विजेता रहे माननीय विधायक अतुल भंसाली जी के प्रयासों द्वारा वह जोधपुर विकास प्राधिकरण जन्माष्टमी खोल के निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है खेल अधिकारी तारा चौधरी ने खेल प्रतियोगिताओं का विस्तृत परिपेक्ष प्रस्तुत किया तथा बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 750 खिलाड़ियों ने भाग लिया है गीता चौधरी ने महिला खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन वीना चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपमहापोर श्री किशन जी लड्डा नेता प्रतिपक्ष श्री लक्ष्मी नारायण सोलंकी भाजपा जिला मंत्री श्री करणी सिंह खींची श्री विजय राजोरिया जिला उपाध्यक्ष श्री संजय चंद्रमणि पूर्व जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी कच्छावा श्री जगत नारायण जी जोशी एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री गौरव जैन जिला मंत्री श्री धीरज मकवाना श्रीमती गीता भाटी उपाध्यक्ष श्री भंवर लाल जी रहीम जिला उपाध्यक्ष जिला वहां मंत्री श्री संजय पवार जिला उपाध्यक्ष श्री हिमांशु कच्छावा श्री शुभम हंस पार्षद मनीष मनीष जी कोठारी सावित्री जी गुर्जर सुरेश भाटी राजेश कच्छावा धीरज चौहान सुरेश नागौरी दयाराम भाटी प्रदीप बेनीवाल खेत सिंह इंदा मंडल अध्यक्ष सुनील भाटी भूपेंद्र राज 0f92a46a-f218-451b-b2d1-a0ca26de6092.jpg
f9fb39df-fe43-4925-96f7-ea6f43686b7f.jpg
781c5712-f5f6-4bf7-adf2-aa42547847d7.jpg
11042522-7ce2-4856-b605-bf19f1293b26.jpg
5de3bed9-45e0-43c5-8153-e3eb0121d675.jpg
IMG_0354.jpeg
IMG_0442.jpeg
सिंघवी, मुकेश लोढा, हंसराज प्रजापत, महेन्द्र तंवर, महेंद्र छंगानी राकेश बागरेचा दीपक व्यास मनीष शर्मा संजू व्यास इत्यादि उपस्थित थे।

Comments